Breaking

Thursday, 19 April 2018

Airtel इस मामले में आज भी सबसे आगे जियो को भी इसने पछाड़ा जानिए Jio कितने नंबर पर

Airtel इस मामले में आज भी सबसे आगे जियो को भी इसने पछाड़ा जानिए Jio कितने नंबर पर

नमस्कार दोस्तों भारत में रिलायंस जिओ के आने के बाद Airtel अपनी डाउनलोड स्पीड को लेकर टॉप पर बना हुआ है. वोडाफोन और आइडिया भी Airtel से पीछे हैं. एयरटेल की इंटरनेट स्पीड सबसे ज्यादा है. जिओ की इंटरनेट स्पीड Airtel से तीन कदम पीछे है.
Airtel स्पीड में नंबर 1:- Airtel को इंटरनेट स्पीड के मामले में 3G/4G स्पीड अवार्ड मिला है. एयरटेल की 4जी डाउनलोड स्पीड 9.31 MBPS रही. Idea की 7.27 mbps रही. Vodafone की 6.98 mbps रही. और जियो की 5.13 mbps रही.
4G एलटीई मैं जिओ नंबर 1:- रिपोर्ट के हिसाब से जियो अपने यूजर्स में 4G उपलब्धता को लेकर सबसे आगे है. जिओ की नेटवर्क उपलब्धता 96.4 परसेंट रही. और वही Airtel की 66.8 परसेंट रही. इस तरह से Airtel अपनी स्पीड को लेकर नंबर वन है. तो जियो 4G उपलब्धता को लेकर नंबर वन है.
अगर आप जियो यूज करते हैं तो हमें बताइए की क्या आपको 5 MBPS की स्पीड मिल रही है ? कमेंट बॉक्स में जवाब दीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News