Breaking

Friday 27 April 2018

अब इस उम्र से कम वाले लोग Whatsapp नहीं चला पाएंगे जानिए नई पॉलिसी

अब इस उम्र से कम वाले लोग Whatsapp नहीं चला पाएंगे जानिए नई पॉलिसी
नमस्कार दोस्तों अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खबर है. अगर आप 16 साल से कम उम्र वाले यह है. तो आप WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इससे पहले WhatsApp चलाने की Age लिमिट 13 Year थी.
WhatsApp की उम्र को लेकर के जो फैसला आया है वह यूरोप में लागू होगा. यूरोप में नया डाटा प्रोटेक्शन नियम लागू होने वाला है. WhatsApp ने यूरोप में 1.5 बिलियन यूजर कलेक्ट किए हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि WhatsApp उम्र को कैसे कंफर्म करेगा. क्योंकि अभी तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया गया है.
यूरोप में 25 मई से जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन लागू होने वाला है. इसके अलावा WhatsApp यूजर्स को उनके डाटा को डाउनलोड या फिर से डिलीट करने का भी ऑप्शन दे सकता है.
अगर आप भी 16 साल से ज्यादा उम्र के WhatsApp यूजर है. तो हमें फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में रिप्लाई कीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News