Breaking

Monday, 19 March 2018

जियो एयरटेल Idea और Vodafone के 50 रुपये से भी कम में जबरदस्त प्लान जानिए बेस्ट

जियो एयरटेल Idea और Vodafone के 50 रुपये से भी कम में जबरदस्त प्लान जानिए बेस्ट
नमस्कार दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Airtel, Idea, Vodafone और जिओ के ₹50 से कम के सभी प्लान के बारे में तो अंत तक पढ़िए.

जियो प्लान :- बात करते हैं जियो कि तो जिओ ₹19 के रिचार्ज में हाई स्पीड का केवल 0.15 GB डाटा ही दे रहा है. बाद में इंटरनेट की स्पीड कम कर दी जाती है.
एयरटेल प्लान :- एयरटेल के ₹9 के प्लान में 1 दिन के लिए 100 एमबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 100 SMS भी मिलते हैं. ₹23 वाले प्लान में 200 MB डाटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 2 दिन की है. और ₹49 वाले प्लान में 1 GB डाटा मिलता है.
Idea प्लान :- Idea की ₹21 के प्लान में 150 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है. इसकी वैधता 1 दिन की है. इसके अलावा ₹47 के प्लान में 250 MB डाटा दिया जा रहा है. और कॉलिंग भी फ्री है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है. 50 और 51का प्लान भी लॉन्च किया है. जिसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1 GB डाटा मिलता है.
Vodafone प्लान :- Vodafone की ₹21 वाले प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. और इसकी वैलिडिटी 1 घंटे की है. इसके अलावा ₹29 वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 150 GB डाटा दिया जा रहा है. और ₹44 में 7 दिनों के लिए 450 MB डाटा दिया जा रहा है. मेरे हिसाब से जियो का प्लान अब तक के सभी प्लान को टक्कर दे रहा है.
आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए. आपको कौन सा ऑफर सबसे अच्छा लगता है. जियो या Idea या Vodafone या Airtel. अपना जवाब कमेंट में जरूर भेजिए.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो हमारे चैनल में दिए गए पीले कलर के फॉलो बटन को दबाइए. न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक जरूर कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कीजिए. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News