सैमसंग के S सीरीज फ़ोन पर जिओ और एयरटेल दे रहा खास ऑफर जानकर खुश हो जायेंगे
नमस्कार दोस्तों Samsung Galaxy s सीरीज पर जियो और एयरटेल दोनों अपने-अपने नए ऑफर्स लॉन्च कर रहे हैं. तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं. तो जानिए जियो के ऑफर्स के बारे में और एयरटेल की ऑफर्स के बारे में. तब आपको पता चलेगा कौन ज्यादा सस्ता ऑफर कर रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस भारत में 16 मार्च से बिक रहे हैं. और इसी फोन के साथ जियो और एयरटेल दोनों ने अपना बेस्ट ऑफर दिया है. बात करते हैं इन दोनों ऑफर्स के बारे में.
जियो का ऑफर :- जियो सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस के साथ 70% बायबैक ऑफर और ₹6000 का ऑफर दिया है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जियो कनेक्शन लेना जरूरी है.
कैसे मिलेगा लाभ :- 70% बायबैक वैल्यू के लिए यूजर्स को पहले 12 महीनों में कम से कम ₹2500 का रिचार्ज कराना होगा. यह रिचार्ज ऑफर जिओ के मौजूदा पैक्स में से ले सकते हैं.
जियो का दूसरा ऑफर :- जियो Samsung के इन दोनों फोन के साथ एक्सक्लूसिव ऑफर भी दिया है. जिसमें यूजर्स को 1TB 4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. और साथ में SMS फ्री रहेगा. इसकी वैलिडिटी 1 साल की होगी.
एयरटेल का ऑफर :- Airtel भी ग्राहकों के लिए इस फोन पर 9,999 रुपए की डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है. इस प्लान को 24 महीने के लिए इस्तेमाल करना होगा.
यह है ऑफर :- एयरटेल के ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी एस 9, 64जीबी वेरिएंट वाले फोन पर 9000 रुपए का डाउन पेमेंट उसके बाद 24 महीने तक 2499 रुपये की मंथली इंस्टॉलमेंट देनी होगी.
Galaxy s9 Plus पर 64 जीबी वाले फोन पर 9000 रुपए का डाउन पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद 24 महीने तक 2399 रुपए का इंस्टॉलमेंट करना होगा.
Galaxy 9के 256 जीबी वेरिएंट में दोनों फोन में 17900 रुपए का डाउन पेमेंट है. साथ ही 80 GB फ्री अनलिमिटेड डाटा भी मिल रहा है.
यह ऑफर आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइएइ.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो हमारे चैनल में दिए गए पीले कलर के फॉलो बटन को दबाइए. न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक जरूर कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कीजिए. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment