रिलायंस जिओ का बड़ा ऑफर पहली बार 699 में 4G फ़ोन और 2200 रुपये कैश जानिए पूरी खबर
नमस्कार दोस्तों जियो ने एक नया ऑफर लॉन्च किया है जिसमें ₹699 में jivi का 4जी फोन दे रहा है. और उसके साथ ₹2200 का कैशबैक भी मिल रहा है.
सस्ता हैंडसेट बनाने वाली कंपनी jivi ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. और इस हैंडसेट को रिलायंस जियो एक ऑफर के तहत ₹699 में दे रहा है. यह पहली बार है जब जियो ने किसी भारतीय मोबाइल फोन फ्रेज के साथ ऐसी पार्टनरशिप की है. इसमें कंपनी अपने कस्टमर्स को कैशबैक का ऑफर देगी. कैशबैक के साथ कंपनी अपने 4जी वोल्टी स्मार्टफोन को कस्टमर्स को ₹699 के इफेक्ट प्राइस में बेचेगी. यह भारत में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा.
रिलायंस जियो ने अपने जियो फुटबॉल ऑफर में Jivi मोबाइल्स को भी Add कर लिया है. जिसके चलते वह ₹2200 का कैशबैक भी दे रहा है. नए स्मार्टफोन पर जियो का यह ऑफर 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 तक चलेगा. जैसे ही कोई नया कस्टमर 31 मार्च तक पहली बार 198 या ₹299 का रिचार्ज कराता है. तो उसे माय जिओ अकाउंट में ₹50 के 44 वाउचर मिलेंगे. इनसे वह अगले रिचार्ज में इस्तेमाल कर सकता है.
अगर यह न्यूज़ पसंद आयी हो तो लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. और कमेंट में बताइए. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment