जियो यूजर्स के लिए 4G स्पीड पाने की ऐसी नई ट्रिक सेटिंग चेंज कीजिए और देखिए कमाल
नमस्कार दोस्तों अगर आपके जिओ की SIM कार्ड में 4G नेटवर्क की स्पीड नहीं आ रही है. तो मैं आज आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं. जिसको सेटिंग करने के बाद आप हाई स्पीड 4G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर सेटिंग में जाना है. सेटिंग में जाने के बाद आपको वहां पर नीचे more का ऑप्शन दिखाई देगा या फिर आप नेटवर्क सेटिंग्स में आ जाइएगा. अब आपको वहां पर अपनी जियो सिम सेलेक्ट करनी है. उसके बाद जिओ की मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में आप आ जाएंगे. इसके बाद आपको APN सेटिंग पर क्लिक करना है.
नमस्कार दोस्तों अगर आपके जिओ की SIM कार्ड में 4G नेटवर्क की स्पीड नहीं आ रही है. तो मैं आज आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं. जिसको सेटिंग करने के बाद आप हाई स्पीड 4G इंटरनेट का मजा ले सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर सेटिंग में जाना है. सेटिंग में जाने के बाद आपको वहां पर नीचे more का ऑप्शन दिखाई देगा या फिर आप नेटवर्क सेटिंग्स में आ जाइएगा. अब आपको वहां पर अपनी जियो सिम सेलेक्ट करनी है. उसके बाद जिओ की मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स में आप आ जाएंगे. इसके बाद आपको APN सेटिंग पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको नीचे दी गई सेटिंग्स को सावधानी से टाइप करना है :-
Name - Jio Internet
APN - jionet
Proxy, port, username, password में कुछ नहीं करना है.
Server - www.google.com
MMSC, MMS Proxy, MMS Port, में कुछ नहीं करना है.
APN Type - default,supl
MCC - बाय डिफ़ॉल्ट पहले से सेटिंग है चेंज ना करें.
MNC - बाय डिफ़ॉल्ट पहले से सेटिंग है चेंज ना करें.
APN Protocol - IPv4/IPv6
APN Roaming Protocol - IPv4/IPv6
Bearer - LTE
इसके बाद कोई चेंज ना करें.
बस इस सेटिंग्स को अब सेव कर लीजिए. इसके बाद अपने फोन को रीस्टार्ट कीजिए. और फिर इंटरनेट यूज कीजिए. अब आप पहले से ज्यादा हाई स्पीड इंटरनेट यूज कर पाएंगे.
अगर यह ट्रिक आपके काम आई हो तो इसे लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. और हमें कमेंट में बताइए कि आपको कितनी स्पीड मिल रही है. लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment