अब iPhone X यूजर्स देख सकते हैं YouTube पर HDR वीडियो जानिए कैसे
नमस्कार दोस्तों अगर आप iPhone X इस्तेमाल करते हैं. तो आपके लिए है बहुत ही बड़ी खुशखबरी. क्योंकि अब iPhone X पर ही YouTube के HDR वीडियो कंटेंट को आसानी से देख सकते हैं. YouTube इसके लिए सपोर्ट देना शुरु किया है.
रिपोर्ट के हिसाब से ios यूजर्स अब iPhone X पर YouTube वीडियोस HDR मैं देख सकते हैं. लेकिन यह फीचर लेटेस्ट आईपैड प्रो मैं अभी तक काम नहीं कर रहा है.
HDR वीडियोस में बहुत ही ज्यादा बेहतर कलर दिया जाता है. स्क्रीन साइज की क्वालिटी के साथ वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है. YouTube पर The HDR चैनल Platform है. जो आईओएस यूजर्स के लिए HDR वीडियो मुहैया कराता है.
iPhone X यूजर अपने स्क्रीन पर HDR का उपयोग करने के लिए फॉलो बटन को दबाइए. और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment