Breaking

Monday, 14 May 2018

Airtel प्लान में हुआ बड़ा बदलाव पहले 1 GB था अब मिलेगा 28 GB जानिए और भी

Airtel प्लान में हुआ बड़ा बदलाव पहले 1 GB था अब मिलेगा 28 GB जानिए और भी

नमस्कार दोस्तों Airtel ने इस बार जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए अपने पुराने प्लांस में फेरबदल किया है. Airtel का 149 रुपए वाला प्लान है. जिसमें कुछ बदलाव किया गया है. अपने डाटा बढ़ा दिया गया है. तो आइए जानते हैं इसके बदलाव.
Airtel की 149 रुपए वाले प्लान में पहले 1 GB डाटा मिलता था. लेकिन अब इस प्लान में 28 GB 3G/4G डाटा दिया जा रहा है. हालांकि इस प्लान को चुनिंदा सर्किल में ही लॉन्च कराया गया है. जल्द ही इसे बाकी जगहों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Airtel का यह प्लान आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलेंगे और वॉइस कॉलिंग अनलिमिटेड होगी. Airtel के इस कदम से jio को लग सकता है बड़ा झटका.
अगर आप Airtel यूजर है तो इस प्लान को पाकर आपको कैसा लग रहा है हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइएगा.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News