जानिए 90 दिनों की वैलिडिटी में कौन सी कंपनी दे रही सबसे बेहतर प्लान
नमस्कार दोस्तों भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में लगातार चल रहे ऑफर्स बार में यह पता करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है की कौन सी कंपनी सस्ता ऑफर कर रही है. आज मैं आपको बताऊंगा 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान.
Airtel का ₹509 वाला प्लान :- Airtel की इस प्लान में रोजाना 1.4 GB 3जी/4जी डाटा मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग होगी. और साथ में STD कॉल फ्री रहेगी. इसके साथ 100 SMS रोजाना मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की रहेगी.
जियो का ₹449 वाला प्लान :- जिओ की इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5 GB 4G डाटा मिलेगा. इसमें कुल 136 GB डाटा मिलेगा. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और STD के साथ रोमिंग फ्री रहेगी. साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे. वैलिडिटी 91 दिनों की रहेगी.
जियो का ₹449 वाला प्लान :- जिओ के 498 रूपय के प्लान में कुल 182 GB डाटा मिलेगा. जिसमें रोजाना 2GB डाटा मिलेगा. इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग एसटीडी रोमिंग फ्री रहेगी. इसके साथ 100 SMS भी मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की होगी.
Vodafone का ₹509 वाला प्लान :- Vodafone के इस प्लान में 1.4 GB 3G/4G डाटा रोजाना मिलेगा. इसमें भी कॉलिंग की सुविधा फ्री रहेंगी. साथ में 100 SMS रोजाना मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी.
इनमें से सबसे सस्ता प्लान कौन सा है ? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment