WhatsApp को टक्कर देने के लिए ब्लैकबेरी ने लांच किया एडवांस फीचर टक्कर
नमस्कार दोस्तों अमेरिकन कंपनी BlackBerry जल्द ही कंपनी WhatsApp को टक्कर दे सकती है. इसके लिए ब्लैकबेरी BBM ऐप्स का डेस्कटॉप पर वर्जन उतारने जा रही है. कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है.
खबर ब्लैकबेरी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. कि जल्द ही ग्राहकों को BBM का अपडेट दिया जा सकता है. बीटा वर्जन सबसे मुख्य अपडेट है. कंपनी ने बताया है कि यह वर्जन सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. अपडेट उन्हीं को मिलेगा जिनको मी टैब में एक आइकन दिखाई देगा.
इससे पहले भी BlackBerry ने Facebook, WhatsApp और इंस्टाग्राम पर तकनीक का कॉपी करने का आरोप लगाया था. इस मामले में केस भी हुआ था. BlackBerry का कहना है कि यह कंपनियां मैसेजिंग सर्विस में उन तरीकों को कॉपी कर रही है. जिनको सबसे पहले ब्लैकबेरी ने तैयार किया था.
अगर आप ब्लैकबेरी यूजर है तो लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में अपनी राय दीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment