जब जिओ के प्लान पर सब कुछ फ्री है तो अलग से 10 टॉप अप रिचार्ज क्यों आता है जानिए
नमस्कार दोस्तों रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान 49 रुपए का है. जिसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉल ऑफर कर रही है. यह प्लान जियो फोन के लिए है. इसमें 50 sms भी मिलते हैं. लेकिन आपको नहीं पता की कंपनी ₹10 वाले टॉप अप रिचार्ज क्यों देती है ? आइए जानते हैं.
जियो के ₹10 वाले टॉप-अप में 7.70 रुपए का टॉकटाइम मिलता है. इसकी कोई वैलिडिटी नहीं है. इसे यूजर्स जब चाहे अपनी मर्जी के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा जियो किसी भी प्लान पर बैलेंस नहीं देती. ऐसे में टॉप अप रिचार्ज क्यों आता है.
ISD कॉलिंग के लिए :- जी हां दोस्तों जितने भी प्रीपेड टैरिफ प्लान है उन सब पर डाटा की मदद से आप कॉलिंग कर सकते हैं. प्लान पर कोई बैलेंस नहीं मिलता. ऐसे में यूज़र नंबर पर आईएसडी कॉल नहीं कर सकता. तो बैलेंस होना चाहिए. इसलिए कंपनी टॉप अप प्लान दे रही है. मदद से आप आईएसडी कॉल भी कर सकते हैं.
अगर आपने कभी जियो का 10 वाला टॉप अप रिचार्ज कराया है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment