फिर शुरू हुआ Jio और Airtel में कूपन वार ऐसे होगा ग्राहकों का फायदा
नमस्कार दोस्तों भारतीय टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल के बीच Daata बार में सबसे ज्यादा फायदा ग्राहकों को हो रहा है. पिछले दिनों रिलायंस जियो ने माइ कूपन सेशन में माय वाउचर का प्लान निकाला था. जिसमें ग्राहकों को फ्री वाउचर मिल रहा था.
ग्राहकों को अपना नंबर रिचार्ज करने के बाद फ्री वाउचर मिलता था इसका इस्तेमाल अगले रिचार्ज में ग्राहक कर सकता है. फिर ऐसा ही प्लान Airtel ने भी लॉन्च किया है. Airtel ने भी My Airtel ऐप में माइ कूपन जोड़ दिया है. इसमें ग्राहकों को अलग-अलग ट्रांजैक्शन के बाद कूपन का लाभ मिलेगा.
ऐसे कोई ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करता है. Airtel उन्हें कूपन का ऑफर दे रहा है. इसके अलावा Airtel ने Paytm और UPI से साझेदारी करके 10 परसेंट का कैशबैक ऑफर भी दिया है.
अगर आप दोनों सिम इस्तेमाल करते हैं तो सबसे ज्यादा फायदा आपको किसने मिलता है ? अपना जवाब कमेंट बॉक्स में जरुर रिप्लाई कीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment