Xiaomi के 8 स्मार्टफोन जिन पर लग सकती है रोक जानिए कहीं आपके पास तो नहीं
नमस्कार दोस्तों श्याओमी कंपनी जिस स्मार्टफोंस की दम पर भारतीय मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. उन स्मार्टफोन पर खतरा मंडरा रहा है. अगर शाओमी कोर्ट में केस हार जाती है. तो उसे तुरंत अपने टॉप 8 स्मार्टफोंस का प्रोडक्शन बंद करना पड़ जाएगा.
क्या है पूरा मामला :- 3 महीने पहले जब शाओमी को पेटेंट मुकदमा कूलपैड की तरफ से हुआ था. तब उसने शाओमी पर पेटेंट चोरी का आरोप लगाया था. जिसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंचा.
शाओमी के 8 स्मार्टफोन :- शाओमी के यह 8 स्मार्टफोन है. जिन पर खतरा है. उनमें से श्याओमी मी मिक्स, रेडमी नोट 4एक्स, मी 6, रेडमी नोट 5, रेडमी नोट 5 प्लस, मी नोट 3, मी मैक्स 2, मी5 X. इन सभी स्मार्टफोन को चोरी वाला माना गया है.
अगर आपके पास भी इनमें से कोई स्मार्टफोन है तो हमें तुरंत कमेंट बॉक्स में बताइए और फॉलो कीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment