Breaking

Saturday, 21 April 2018

Vodafone का यह धाकड़ प्लान रोजाना मिलेगा 2 GB डाटा जियो से भी कम कीमत में जानकर खुश होंगे

Vodafone का यह धाकड़ प्लान रोजाना मिलेगा 2 GB डाटा जियो से भी कम कीमत में जानकर खुश होंगे

नमस्कार दोस्तों Vodafone ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. Vodafone का यह प्लान 255 रुपए का है. इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को रोजाना 2 GB डाटा दिया जाएगा. Vodafone का यह प्लान Idea, जियो और Airtel को कड़ी टक्कर देता है. यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
Vodafone का 255 रुपए का प्लान :- Vodafone यूजर्स को 255 वाले प्लान में 56 GB daata दिया जाएगा. जिसमें रोजाना 2 GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा वॉइस कॉलिंग, रोमिंग फ्री और 100 SMS रोजाना मिलेंगे. Vodafone के इस प्लान से जियो, Airtel और Idea को काफी टक्कर दे सकता है.
अगर आप जियो यूजर से तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए की जिओ बेस्ट है या Vodafone.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News