Breaking

Saturday 21 April 2018

Amazon ने भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया वेब ब्राउज़र 2 MB साइज चलेगा बहुत फास्ट

Amazon ने भारतीय एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया वेब ब्राउज़र 2 MB साइज चलेगा बहुत फास्ट

नमस्कार दोस्तों Amazon ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया वेब ब्राउज़र लॉन्च किया है. नाम है "इंटरनेट फास्ट लाइट एंड प्राइवेट". यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. यह ऐप प्ले स्टोर पर मार्च से उपलब्ध है. इसे अभी तक 1000 लोगों ने ही डाउनलोड किया है. यह ऐप सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए है. अगर आपके पास Android 5.0 या उससे ऊपर का कोई वर्जन है तभी यह काम करेगा.

बाकी ऐप्स की तरह यह भी डिवाइस में कम जगह लेता है. इस ऐप की साइज 2 MB है. और यह लाइट एप्स सभी को टक्कर देगा. बाकी सब की बात करें तो उसकी साइज बहुत ज्यादा है. लेकिन यह सिर्फ 2 MB का है. यह ऐप बहुत ही खास है. इसकी होम पेज पर जनरल न्यूज़ और अपडेट्स दिखाई देते हैं.
Amazon का सिर्फ यही ऐप नहीं है बल्कि कई सारे ऐप्स लांच कर चुका है. जिसकी साइज बहुत ही कम है. और इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कम स्पीड पर भी काम कर सकेगा.
अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तुरंत फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News