Huawei के इस स्मार्टफोन को मिली सबसे बेस्ट कैमरा फोन की रैंकिंग जानिए 40 MP Cam की खासियत
नमस्कार दोस्तों हवाई कंपनी का स्मार्टफोन p20 pro को DXO मार्क रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ कैमरा फोन आका गया है. हवाई कंपनी को इस रैंकिंग में 109 अंक मिले हैं. और वह फोटो व वीडियो दोनों ही रैंकिंग में अव्वल रहा है.
DXO मार्क कैमरा की सही गुणवत्ता करके उसके हिसाब से रैंकिंग देती है. कंपनी के हिसाब से P20 प्रो में 40 MP RGB सेंसर और 8 MP टेली फोटो सेंसर है. DXO Mark की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको अलग-अलग स्मार्टफोन की कैमरा की रैंकिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
सर्वश्रेष्ठ 5 कैमरा फोन रैंकिंग में हवाई का P20 प्रो को दूसरा, सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस को तीसरा, गूगल पिक्सल 2 को चौथा और iPhone 10 को पांचवा स्थान दिया गया है.
अगर आप और कंपनियों के कैमरा रैंकिंग जानना चाहते हैं तो हमें फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment