रिलायंस को पछाड़कर यह कंपनी बन गई देश की सबसे अमीर कंपनी जानकर यकीन नहीं करेंगे आप
नमस्कार दोस्तों रिलायंस को पछाड़कर TCS कंपनी देश की सबसे अमीर कंपनी बन चुकी है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस ने 6 लाख करोड़ रुपए के बाजार पंजीकरण के स्तर को पार कर लिया है. इस तरह से TCS रिलायंस को पछाड़कर ज्यादा पैसे वाली कंपनी बन गई.
पिछले 1 साल में रिलायंस के शेयर की अधिकतम दर 990 रुपए प्रति शेयर रही. वही TCS की अधिकतम दर 3254 शेयर रही. टॉप फाइव कंपनियों में TCS के बाद Reliance रही है. इसके बाद तीसरे नंबर पर HDFC बैंक, चौथे नंबर पर ITC और पांचवे नंबर पर HDFC रही है.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment