Breaking

Thursday, 1 March 2018

रिलायंस होली ऑफर एक साल के लिए फ्री में देखें HD TV चैनल्स जानिए लाभ कैसे लें

रिलायंस होली ऑफर एक साल के लिए फ्री में देखें HD TV चैनल्स जानिए लाभ कैसे लें


नमस्कार दोस्तों Reliance ने अपने यूजर्स के लिए रिलायंस बिग टीवी का एक बड़ा तोहफा दिया है. जिसमें पूरे 1 साल के लिए आप सभी पेड़ चैनल फ्री में देख पाएंगे. आज हम आपको बताएंगे यह ऑफर आप कैसे पा सकते हैं ?
कंपनी अब 500 फ्री टू एयर चैनल्स 5 साल के लिए और पेड़ चैनल्स 1 साल के लिए फ्री में दिखाने वाली है. Reliance बिग टीवी देश में लोगों के TV सेट पर एंटरटेनमेंट देखने के तरीकों को बदल देगा. क्योंकि आज से एंटरटेनमेंट एकदम नई ऑफर्स के साथ फ्री हो गया है. इतना ही नहीं Reliance एक HD AEVC सेट टॉप बॉक्स भी फ्री में उपलब्ध कराएगी. ग्राहकों के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है.
इस ऑफर का लाभ कैसे लें :-
1.इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ₹499 का प्री बुकिंग कराना होगा.
2.सेट टॉप बॉक्स और आउटडोर यूनिट की रिसीव कर ग्राहकों को ₹15 की रुपएबैलेंस भी देना होगा.
3.दूसरे साल से सब्सक्राइबर्स को सभी पेट चैनल्स के लिए ₹300 रुपए महीने का रिचार्ज कराना होगा.
4.जब सब्सक्राइबर्स रिलायंस बिग टीवी के साथ 2 साल तक पेड़ चैनल्स का सब्सक्रिप्शन पूरा कर लेंगे तो उन्हें 1999 रुपए लॉयल्टी बोनस के रूप में दिए जाएंगे.
5.लॉयल्टी क्लेम में बुकिंग के दौरान जमा की गई राशि और सेट टॉप बॉक्स की कीमत शामिल है.
6.रिलायंस बिग टीवी डेट ऑफ बुकिंग से 30 से 45 दिनों के अंदर डिलीवरी कर दी जाएगी.
7.ग्राहक 5 कनेक्शन के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
8.एक कनेक्शन पर ₹250 इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा.

रिलायंस बिग टीवी ऑफर लेने से पहले जान लीजिये कंडीशन वीडियो में :- https://youtu.be/tOdNGKcCaKo
अगर यह जानकारीआपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताइए.
लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News