Apple ने भारत में लॉन्च किया 9.7 इंच सबसे सस्ता आईपैड कीमत जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे
नमस्कार दोस्तों शिकागो में लॉन्च इवेंट के अंदर एप्पल ने अपना एक नया आईपैड लॉन्च किया है. जो 9.7 इंच का है. तो आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में और इसकी कीमत के बारे में.
आईपैड स्पेसिफिकेशन :- लॉन्च हुए नए आईपैड में 9.7 इंच की LED IPS LCD रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिजाइन भी बाकी आईपैड के जैसा ही है. इसमें बॉटम बैजल पर होम बटन और टच Id दी गई है. इस टेबलेट को तीन कलर में लांच किया गया है. ग्रे, सिल्वर और गोल्ड. यह एप्पल का लेटेस्ट चिपसेट नहीं है, कुछ AR फीचर्स भी हैं. यह आईपैड IOS 11 पर चलेगा.
आईपैड कैमरा फीचर्स :- इस आईपैड में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
आई पैड की कीमत :- इस आईपैड के भारत में 28,000 रुपए कीमत है. इसका सेल्यूलर वैरियंट 38,600 रुपए में मिलेगा. यह आईपैड भारतीय मार्केट में अप्रैल से उपलब्ध हो जाएगा.
अगर आप इस नए आईपैड को खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में आइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment