एयरटेल ने लॉन्च किया 65 रुपए में इंटरनेट वैलिडिटी जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप
नमस्कार दोस्तों जहां जियो का प्राइम मेंबरशिप प्लान खत्म हो रहा है. वही Airtel जियो को टक्कर देने के लिए जबरदस्त प्लान लेकर आई है. यह प्लान Airtel प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 65 रुपए है.
Airtel का ₹65 वाला प्लान :- Airtel के इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 1GB 3G डाटा दिया जा रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी. इससे पहले एयरटेल ने एक ₹49 वाला प्लान लांच किया था. इसमें यूजर्स को 1 जीबी 4G डाटा मिल रहा था. इसकी वैलिडिटी 1 दिन की थी.
Airtel ₹65 वाले प्लान में यूजर्स को 4G डाटा नहीं बल्कि 2G और 3G डाटा दे रही है. Airtel के 98 रुपए के प्लान में 5 GB 4G डाटा मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.
क्या Airtel का यह प्लान जियो ग्राहकों को अपनी तरफ खींच लाएगा ? आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए. अगर आप जिओ यूजर्स है तो अपने विचार हमें बताएं.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment