Breaking

Monday 19 February 2018

Best segmet smartphones make in india xiaomi company no.1 in india Xiaomi भारत के स्मार्टफोन बाजार में बजट फ़ोन सेगमेंट का किंग बन चुकी है Mi यूजर जरूर देखे

Xiaomi भारत के स्मार्टफोन बाजार में बजट फ़ोन सेगमेंट का किंग बन चुकी है Mi यूजर जरूर देखे
नमस्कार दोस्तों आजकल भारत में बहुत सारी कंपनियां है, जो कि सस्ते से सस्ता स्मार्ट फोन लॉन्च किया. लेकिन शाओमी कंपनी उनमें से एक है. जिसने बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए भारत में. और वह भी कम कीमत में. आज हम बात करेंगे की कंपनी शाओमी का भारत में कौन सा स्थान है ?
चीन की कंपनी शाओमी दिसंबर महीने में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर वन पर रही है. ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी मिली है. शाओमी ने Samsung आगे रही और दक्षिण कोरिया की कंपनी ने फीचर फोनसेगमेंट में भी अपनी पहली पोजीशन गवा दी है. इस सेगमेंट में Reliance की जियो फोन नंबर वन पर पहुंच गई है. दिसंबर क्वार्टर में 3 करोड़ स्मार्टफोन की शिपमेंट आई थी. इसमें शाओमी 25 परसेंट मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर रही. और Samsung 20 परसेंट के साथ दूसरे नंबर पर रही. फोन में जियो LYF 27 परसेंट मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे रहा. इस सेगमेंट में भी Samsung दूसरे नंबर पर रही और उसका मार्केट शेयर 14 परसेंट है.
स्मार्टफोन सेगमेंट में Lenovo, विवो और ओप्पो का तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान है. Lenovo का 9% मार्केट शेयर है. विवो का 6 पर्सेंट मार्केट शेयर है. और ओप्पो का 6 पर्सेंट मार्केट शेयर है. और फीचर फोन सेगमेंट में Micromax तीसरे नंबर पर, Itell चौथे नंबर पर और Lava पांचवा नंबर की पोजीशन पर है. इनमें Micromax के पास 9% मार्केट शेयर है. Itell के पास आठ परसेंट मार्केट शेयर है और लावा के पास 6 परसेंट मार्केट शेयर है.
इस तरह से शाओमी कंपनी पहली पोजीशन पर है. और दूसरे नंबर पर Samsung है. और इसी तरह से बाकी कंपनियां भी इसके नीचे है, और शाओमी भारत के स्मार्टफोंस बाजार में बजट फोन सेगमेंट का किंग बन चुका है.
उम्मीद करता हूं यह न्यूज़ आपको पसंद आई होगी. लाइक कीजिए और शेयर कीजिए और कमेंट में बताइए. आपको क्या लगता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News