Breaking

Tuesday, 23 January 2018

Jio Republic Day Offer 2018 jio launch 2 gb data per day plan 98 rs only...





जिओ का 26 जनवरी ऑफर हर दिन मिलेगा दो जीबी डाटा सभी प्लान्स बदल गये
नमस्कार दोस्तों अगर आप जिओ
यूजर्स है तो आपके लिए है फिर से बहुत बड़ी खुशखबरी. क्योंकि यहां पर जियो ने
26 जनवरी का नया प्लान लॉन्च किया
है. जो
26 जनवरी से मान्य होगा. 
जियो ने अपने सभी प्लांस सस्ते कर दिए हैं. और इसके साथ ही इस प्लान में
रिलायंस जियो ने डाटा की जो लिमिट है वह भी बढ़ाती है. अब जिओ के नए प्लांस की
कीमत में से
50 कम कर दिए गए हैं. 50 परसेंट लिमिट बढ़ा दिया गया है.
अब कंपनी 1 महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा और
कॉलिंग केवल
98 रूपय
में भी दे रही है. हाई स्पीड डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट अनलिमिटेड
रहेगा लेकिन स्पीड
64 केबीपीएस
की रहेगी. और इस प्लान की वैधता
28 दिन
की होगी. और इस प्लान में यूजर्स को जियो का एप्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. यहां
मैं आपको जिओ के सभी प्लांस की डिटेल्स बताने वाला हूं इसमें सबसे पहला है
,

जियो 149 :- जिओ की 149 के प्लान में यूजर्स को रोजाना
हाई स्पीड का
1.5 जीबी
डाटा मिलेगा वही हाई स्पीड डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड
64 केबीपीएस की हो जाएगी. लेकिन
इंटरनेट अनलिमिटेड चलेगा. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी आपको
मिलेगी. और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना
1 GB डाटा मिलता था. और इसकी कीमत थी
199. अब इसकी कीमत 149 है. और इसकी वैलिडिटी है 28 दिनों की.
जिओ 349 :- जियो के 349 के प्लान में यूजर्स को रोजाना
हाई स्पीड का
1.5 GB डाटा
मिलेगा. हाई स्पीड डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड
64 केबीपीएस की हो जाएगी. लेकिन
इंटरनेट अनलिमिटेड चलेगा. सके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी आपको
मिलेगी. और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना
1 GB डाटा मिलता था. पहले इसकी कीमत 399 थी. अब 349 है. और इसकी वैलिडिटी है 70 दिनों की.
जिओ 399 :- जियो के 399 के प्लान में यूजर्स को रोजाना
हाई स्पीड का
1.5 GB डाटा
मिलेगा. हाई स्पीड डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड
64 केबीपीएस की हो जाएगी. लेकिन
इंटरनेट अनलिमिटेड चलेगा. सके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी आपको
मिलेगी. और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना
मिलता था
1
GB
डाटा और इसकी कीमत 459 थी. और अब इसकी कीमत है 399. और इसकी वैलिडिटी है 84 दिनों की.
जिओ 449 :- जियो के 449 के प्लान में यूजर्स को रोजाना
हाई स्पीड का
1.5 GB डाटा
मिलेगा. हाई स्पीड डाटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड
64 केबीपीएस की हो जाएगी. लेकिन
इंटरनेट अनलिमिटेड चलेगा. सके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी आपको
मिलेगी. और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना
1 GB डाटा मिलता था. पहले की कीमत थी
500. लेकिन अब 449 है. और इसकी वैलिडिटी है 91 दिनों की.

अब बात करते हैं ऐड ऑन पैक :- 1.5 GB डाटा मिलने वाले प्लांस को 2 GB डाटा कर दिया है. इन सभी प्लांस
में आपको रोजाना के
2 GB मिलेंगे.
इसमें सबसे पहले है
,
जियो का 198 रुपये इसको रोजाना हाई स्पीड
डाटा मिलेगा
2GB. पहले
मिलता था
1.5
GB.
इसकी वेलिडिटी है 28 दिनों की.
जियो के 398 के प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 GB डाटा मिलेगा. पहले इस प्लान में
मिलता था
1.5
GB
डाटा की वैलिडिटी
है
70 दिनों.
448 वाले प्लान में भी यूजर्स को
रोजाना हाई स्पीड का
2 GB डाटा
मिलेगा. पहले इस प्लान में रोजाना
1.5 GB डाटा
मिलता था.वैलिडिटी है
84 दिनों
की.
जियो 498 रुपए की प्लान में यूजर्स को
रोजाना हाई स्पीड का
2 GB डाटा
मिलेगा. इस प्लान में रोजाना
1.5 GB डाटा
मिलता था. वैलिडिटी है
90 दिनों
की.

दोस्तो
यही प्लान जियो ने रिपब्लिक डे पर ऑफर किए हैं उम्मीद करता हु आपको यह न्यूज़ पसंद
आई होगी. इस न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक कीजिए. शेयर कीजिए. और ऐसे ही
लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आप हमें
फॉलो कर सकते हैं फॉलो बटन पर क्लिक करके. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment

Search News