अब नहीं मिलेगा आईफ़ोन पर एक भी डिस्काउंट ऑफर खतम
नमस्कार दोस्तों अबतक आईफ़ोन पर बहुत तरह के ऑफर मिल रहे थे. लेकिन अब इ-कॉमर्स वेबसाइट परआईफ़ोन पर मिलने वाले डिस्काउंट को ख़तम किया जा सकता है. ये एप्पल इंडिया के चीफ मिशेल कुलोमब की नई सेल्स स्ट्रेटेजी के चलते हो जायेगा. रिपोर्ट के हिसाब से एप्पल इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटरो का मार्जिन घटा कर 1.7 - 2.5 % कर दिया गया है. इससे पहले ऑनलाइन डिस्काउंट के जरिये आईफ़ोन की बिक्री की जाती थी. इसमे वो अपने मार्जिन का एक हिस्सा छोड़ देते थे.
नमस्कार दोस्तों अबतक आईफ़ोन पर बहुत तरह के ऑफर मिल रहे थे. लेकिन अब इ-कॉमर्स वेबसाइट परआईफ़ोन पर मिलने वाले डिस्काउंट को ख़तम किया जा सकता है. ये एप्पल इंडिया के चीफ मिशेल कुलोमब की नई सेल्स स्ट्रेटेजी के चलते हो जायेगा. रिपोर्ट के हिसाब से एप्पल इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटरो का मार्जिन घटा कर 1.7 - 2.5 % कर दिया गया है. इससे पहले ऑनलाइन डिस्काउंट के जरिये आईफ़ोन की बिक्री की जाती थी. इसमे वो अपने मार्जिन का एक हिस्सा छोड़ देते थे.
फ्रेंचाइजी के जरिये चलाये जा रहे एप्पल स्टोर के लिए देश में मार्जिन 4-5% से बढाकर 5-7 % कर दिया गया है. कंपनी इस तरह से ऑफलाइन चैनल को प्रमोट कर रही है. माना जा रहा है की साल 2020-21 में एप्पल के स्टोर इंडिया में भी खुल जायेंगे. यही वजह है की अब जल्द ही आईफ़ोन पर डिस्काउंट नहीं मिलेगा.
उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. ज्यादा समाचार के लिए हमें पिले कलर के बटन पर क्लिक करके हमें फॉलो कीजिये. धन्यवाद् !
No comments:
Post a Comment