एप्पल वॉच के लिए Jio ने Airtel के खिलाफ कर दी है शिकायत यूजर्स को होगा नुकसान
नमस्कार दोस्तों रिलायंस जियो ने एप्पल वॉच सीरीज 3 को भारत में लांच किया था. इसी को लेकर jio ने दूरसंचार विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. Airtel ने यह आरोप लगाया है की जियो Apple वाच सीरीज 3 पर ई सिम सेवाओं की पेशकश कर रही है. जो नियमों का उल्लंघन है.
एक पत्र लिखकर जियो ने कहा है कि एप्पल वॉच सीरीज 3 सेवा की पेशकश Airtel द्वारा यूनिफाइड लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन कर रही है. इसके बारे में Airtel की तरफ से कोई तत्काल जवाब नहीं मिला था. जियो और एयरटेल दोनों 11 मई से अपनी चैनलों के माध्यम से apple वॉइस सीरीज 3 की पेशकश कर रही है.
Watch और iPhone का सब्सक्राइब एक ही नंबर का उपयोग कर सकता है. और वो इ SIM के जरिए iPhone और एप्पल वॉच का इस्तेमाल अलग-अलग कॉल करने के लिए कर पाएगा. मतलब कि दोनों डिवाइसों पर सब्सक्राइबर डाटा, कॉल और एप्लीकेशन का उपयोग कर पाएगा.
अगर आपको लगता है कि जियो ने सही किया है. तो पीले कलर के फॉलो बटन को दबाइए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment