Google I/O असिस्टेंट में जुड़े यह 6 नए वॉइस फीचर्स होगा पहले से और बेहतर
नमस्कार दोस्तों Google ने Google I/O 2018 का आगाज़ कर दिया है. इसमें Google ने गूगल असिस्टेंट पर ज्यादा फोकस करते हुए इसके कुछ फंक्शन को अपडेट किया है. और नए फंक्शन को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं फंक्शंस के बारे में.
Google ने गूगल असिस्टेंट को पहले से ज्यादा फैमिलीयर बना दिया है. इसमें कई सारे नए फीचर जुड़े गए हैं. गूगल असिस्टेंट अब पहले से ज्यादा बेहतर हो सकता है. अब आपको बार-बार Google नहीं कहना पड़ेगा. इसमें कुल 6 नए वॉइस फीचर्स जोड़े गए हैं.
गूगल असिस्टेंट अब 30 भाषाओं में लांच होगा. assistant का नया वर्जन एक साथ पूरे 80 देशों में लांच किया जाएगा. जिससे गूगल असिस्टेंट ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल कर सकें.
अगर आपको 6 नए वॉइस फीचर्स नहीं मिले हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए. और ऊपर दिए गए फॉलो बटन को दबाइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !



No comments:
Post a Comment