Breaking

Friday, 11 May 2018

DOCOMO के इस प्लान में मिल रहा FREE 49GB इंटरनेट और कॉलिंग कीमत है सबसे कम

DOCOMO के इस प्लान में मिल रहा FREE 49GB इंटरनेट और कॉलिंग कीमत है सबसे कम

नमस्कार दोस्तों भारती टेलीकॉम कंपनी में जियो को टक्कर देने के लिए टाटा डोकोमो ने भी जबरदस्त प्लान लॉन्च किया है सभी ग्राहकों को 229 रुपए में 49 GB डाटा दे रही है. इसके अलावा और भी फायदे मिलेंगे.
कंपनी के इस प्लान के अंदर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS फ्री रहेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों की होगी. इसका इस्तेमाल डोकोमो की प्रीपेड यूजर्स कर सकते हैं. यह प्लान उन सभी सरकल में भी मिलेगा. जहां डोकोमो और Airtel साथ मिलकर सर्वेश को मुहैया कराएंगे.
यह प्लान नए और पुराने दोनों ग्राहकों के लिए है. रोजाना 1.4 GB डाटा मिलेगा. इसमें यूजर 1 दिन के अंदर 250 मिनट वॉइस वॉइस कॉल कर सकता है. लिमिट पूरा हो जाने के बाद यूजर्स को 30 paise मिनट से अलग से चार्ज देना होगा. यूजर रोजाना 100 sms भेज सकता है.
Tata Docomo यूजर ताजा खबरों के लिए फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News