Breaking

Monday 30 April 2018

Samsung ने भारत में लांच किया Galaxy जे2 2018 शानदार फीचर्स के साथ

Samsung ने भारत में लांच किया Galaxy जे2 2018 शानदार फीचर्स के साथ

Samsung ने भारत में एक बजट स्मार्टफोंस जे2 का नया वर्जन जे2 2018 लॉन्च कर दिया है. यह फोन 27 अप्रैल से बिकना शुरू हो जाएगा. इस फोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ब्लैक, गोल्ड और पिंक. जानते हैं इस फोन के फीचर के बारे में.
गेलेक्सी जे2 2018 में 5 इंच की सुपर एमोलेड HD डिस्प्ले है. इसमें 2 GB की रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी है. कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है. और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. दोनों कैमरे की खास बात यह है कि इसमें आपको दोनों तरफ LED फ्लैश मिलता है. यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है. इस फोन में 2600 MAH की बैटरी दी गई है.
गेलेक्सी जे2 2018 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और USB 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एक्सीलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है. इस फोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
गेलेक्सी जे2 2018 पर जियो एक खास ऑफर दे रहा है. अगर आप 199 या ₹299 का रिचार्ज कराते हैं. तो अगले 10 रिचार्ज के बाद आपको 10 gb 4जी डाटा एक्स्ट्रा दिया जाएगा.
अगर आपको जे2 2018 पसंद आया हो तो हमें फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News