Jio Home TV लॉन्च जियो यूजर्स को होगा बड़ा फायदा इतने रुपए में देख सकेंगे सभी HD चैनल्स
नमस्कार दोस्तों भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ अब एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी जल्द ही जियो होम TV लांच करने वाली है. इसमें यूजर्स को कम पैसे देने होंगे. जिसमें SD और HD चैनल्स देखने को मिलेंगे. तो आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट के बारे में.
Jio Home TV :- जियो जल्द ही जियो होम टीवी लॉन्च करने वाला है. रिपोर्ट के हिसाब से यह कंपनी का बड़ा प्रोजेक्ट होगा. इससे DTH सेक्टर में बड़ी क्रांति आएगी. जियो SD और HD दो कैटेगरी में चैनल्स देगी. जिसमें SD चैनल का रिचार्ज पैक 200 रुपया होगा. जबकि HD चैनल्स का रिचार्ज पैक 400 रुपया होगा. अभी हाल में कुछ डिवाइस पर टेस्टिंग चल रही है. रिपोर्ट के हिसाब से जिओ कंपनी सभी जियो यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू करने वाली है.
अगर आप जिओ होम टीवी की बुकिंग पहले करना चाहते हैं तो हमें फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बता दीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment