एयरटेल Idea वोडाफोन और जियो में से इस कंपनी की डाउनलोड स्पीड है सबसे अधिक जानकर चौक जाएंगे
नमस्कार दोस्तों टेलीकॉम इंडस्ट्री में वैसे तो बहुत सारी कंपनियां है. जो अपने 4जी डाटा की सर्विस दे रही है. लेकिन उनमें से शायद ही ऐसी कंपनी है जो अच्छी स्पीड दे रही है. आज हम बात करते हैं सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड देने वाली कंपनी के बारे में.
दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट के हिसाब से जनवरी में सबसे अधिक डाउनलोड स्पीड रिलायंस जियो की थी. इस समय अधिकतम डाउनलोड स्पीड 21.3 MBPS रही. इस दौरान एयरटेल के नेटवर्क पर 4जी की स्पीड 8.8 MBPS की रही. और वही वोडाफोन की डाउनलोड स्पीड 7.2 MBPS रही. और आइडिया की 4जी डाउनलोड स्पीड 6.8 MBPS रही.
अपलोड स्पीड के दौरान IDEA 6.9 MBPS पहले नंबर पर, VODAFONE 5.5 MBPS दूसरे नंबर पर, JIO 4.5 MBPS तीसरे नंबर पर, और AIRTEL 3.9 MBPS की स्पीड चौथे नंबर पर रही.
कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए की आपके यहां जिओ की अधिकतम स्पीड कितनी आ रही है ? चेक करके जरूर कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment