Breaking

Monday, 2 April 2018

आधार कार्ड धारक ध्यान दीजिए वर्चुअल ID इस तरह से जनरेट करना है जानिए पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड धारक ध्यान दीजिए वर्चुअल ID इस तरह से जनरेट करना है जानिए पूरा प्रोसेस

नमस्कार दोस्तों यूआईडीएआई ने आधार कार्ड पर एक बड़ा फैसला दिया है. सभी ग्राहकों से वर्चुअल ID जनरेट करने का निवेदन किया है. आज हम आपको बताएंगे वर्चुअल ID के फायदे और यह बताएंगे कि आप कैसे वर्चुअल ID जनरेट कर सकते हैं ? आइए शुरू करते हैं.
वर्चुअल ID एक तरह का टेंपरेरी नंबर है. यह आधार कार्ड के नंबर से बनता है. आधार कार्ड में बारह अंक का नंबर होता है. और उससे जनरेट होने वाला वर्चुअल ID नंबर 16 अंको का होता है. आधार कार्ड के अंदर आपकी सभी डिटेल भरी हुई होती है. लेकिन वर्चुअल ID जनरेट करने के बाद उसके अंदर नाम, फोटो और कुछ ही जानकारी दी गई होती है, इसे आप आधार कार्ड के कि जगह पर यूज कर सकते हैं.

वर्चुअल ID जनरेट कैसे करें :- आधार कार्ड यूजर वर्चुअल ID को यूआईडीएआई के पोर्टल से जनरेट कर सकता है. यह एक डिजिटल ID होती है. इस ID को आप कई बार जनरेट कर सकते हैं. यह ID केवल 1 दिन के लिए वैलिड होती है. यानी कि 1 दिन बाद आपको फिर से जनरेट करना होगा. इसे आप सिर्फ आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जनरेट कर सकते हैं.
VID जनरेट करने का तरीका :-

1.वर्चुअल ID जनरेट करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI के होम पेज पर चले जाइए.
2.अब अपना आधार नंबर एंटर कीजिए. इसके बात एक सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
3.आपका आधार कार्ड जिस नंबर से वेरीफाई होगा उस नंबर पर एक ओटीपी जाएगा.
4.उस ओटीपी को एंटर कीजिए. अब आपके सामने नई वर्चुअल ID जनरेट करने का ऑप्शन दिखाई देगा.
5.जब VID जनरेट हो जाएगी. तब आपके मोबाइल पर वर्चुअल ID सेंड कर दी जाएगी. आपके मोबाइल पर 16 अंकों का नंबर मिल जाएगा.
अगर आप भी अपनी वर्चुअल ID जनरेट करना चाहते हैं तो फॉलो बटन को दबाइए और हमें कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ! बताइए.

No comments:

Post a Comment

Search News