इंतजार खत्म लॉन्च हुआ BSNL का 4जी सिम सभी यूजर्स के लिए जानिए कैसे अपग्रेड करें
नमस्कार दोस्तों भारत संचार निगम लिमिटेड ने सभी सरकल के लिए 4G SIM कार्ड लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 4G सिम कार्ड प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. इसकी जानकारी खुद BSNL ने दी है.
अगर आपके पास भी BSNL का पुराना SIM है. तो आप उसे 4जी में अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी दुकान पर जाकर 2g/3g सिम को 4G सिम में बदलवाना होगा. इसका ₹20 आपको चार्ज देना होगा. इससे पहले BSNL ने फरवरी 2018 में केरल और कर्नाटक में अपनी 4g सर्विस को लॉन्च कर दिया था. इस साल के अंत तक पूरे देश में bsnl 4G नेटवर्क कि शुरुआत हो जाएगी.
अगर आपके पास भी है BSNL का 2जी और 3जी सिम तो उसे 4G में अपग्रेड करने के लिए हमें फौलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment