Breaking

Wednesday, 4 April 2018

जिओ प्राइम मेंबरशिप फ्री होने के बाद पुराने प्लांस में बदलाव हुए या नहीं जरूर जानिए

जिओ प्राइम मेंबरशिप फ्री होने के बाद पुराने प्लांस में बदलाव हुए या नहीं जरूर जानिए

नमस्कार दोस्तों रिलायंस जियो ने सभी ग्राहकों को 1 साल के लिए प्राइम मेंबरशिप प्लान ऑफर करने के बाद सभी यूजर्स बहुत खुश है. वहीं इसके बाद यूज़र्स इस बात से परेशान है कि कहीं जियो प्लान में बदलाव तो नहीं हुआ ? तो आइए जानते हैं जिओ की प्लान के बारे में.
रिलायंस जियो का सबसे पहला प्लान है 19 रुपए वाला. इसमें यूजर्स को 150 GB डाटा और 20 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की रहेगी. अगला प्लान है 52 रूपय का. इसमें 1.05 GB डेटा मिलेगा. और 70 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की रहेगी. जियो का अगला प्लान है 98 रुपए वाला. इसमें आपको 2 GB डाटा मिलेगा. और 300 SMS मिलेंगे. वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी.
जियो के 149 रुपए वाले प्लान में 42 GB डाटा मिलेगा. रोजाना आप 1.5 GB डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं. 100 SMS रोजाना मिलेंगे. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. अगले प्लान है 198 रुपए वाला. इसमें यूजर्स को कुल 56 GB डाटा मिलेगा. यूजर्स रोजाना 2 GB यूज़ कर सकता है. इसके अलावा रोजाना 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी होगी 28 दिनों की होगी. जियो का अगला प्लान है 299 रुपए वाला. इसमें यूजर्स को रोजाना 3 GB डाटा मिलेगा. यानी कि कुल 84 GB डाटा मिलेगा. इसके साथ ही 100 SMS रोजाना मिलेंगे. प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी.
और अब है 349 रुपए वाले प्लान. इसमें यूजर्स को 1.5 GB पर डे के हिसाब से कुल 105 GB डाटा मिलेगा. और रोजाना 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की रहेगी.
अगर आप और भी प्लान के बारे में जानना चाहते हैं. कि बदला है या नहीं तो हमें फॉलो कीजिए. और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ! बताइए.

No comments:

Post a Comment

Search News