Breaking

Tuesday, 24 April 2018

रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया यह बड़ा तोहफा आईडिया और एयरटेल को भी इस मामले में पिछड़ा

रिलायंस जियो ने यूजर्स को दिया यह बड़ा तोहफा आईडिया और एयरटेल को भी इस मामले में पिछड़ा

नमस्कार दोस्तों जियो ने एक बार फिर से यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. जियो चलाने वालों की कमी नहीं है. यही वजह है की जियो हर महीने नए-नए प्लांट लॉन्च करता रहा है. नए यूजर्स भी जुड़ते रहे हैं. हर दिन जियो यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.
रिपोर्ट के हिसाब से फरवरी महीने में जियो से 80 लाख यूजर जुड़े हैं. जबकि Airtel के 40 लाख नए यूजर जुड़े हैं. वही Idea के भी 40 लाख यूजर्स जुड़े हैं, Vodafone की 30 लाख यूजर्स जुड़े हैं. इस तरह से जियो का मार्केट शेयर बढ़ता जा रहा है.
इससे पहले यह खबर आई थी कि भारत में 4जी और 3जी डाउनलोड स्पीड के मामले में Airtel नंबर वन पर रहा. Idea दूसरे नंबर पर, Vodafone तीसरे नंबर पर और जियो चौथे नंबर पर थी. ट्राई की रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ की डाउनलोड स्पीड नंबर वन पर है. देश के सबसे ज्यादा हिस्सों में जियो के 4जी यूजर हैं.
अगर आप जियो की सर्विस को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो हमें फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News