जिओ के 399 रुपए वाले प्लान में हुई कटौती नई कीमत जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे
नमस्कार दोस्तों रिलायंस जियो ने एक बार फिर सभी ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. जिसमें जियो का ₹399 रुपए वाला रिचार्ज सिर्फ 309 रुपए में करा सकते हैं. यहऑफर जिओ की तरफ से नहीं है बल्कि ई-वॉलेट के द्वारा दिया जाने वाला ऑफर है. Paytm इस ऑफर में सभी यूजर्स को ₹90 का तुरंत कैशबैक दे रही है. यानी कि अब ग्राहक को जियो 399 रुपए वाला रिचार्ज सिर्फ ₹309 में कराना होगा.
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना की 1.5 GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा. और वह भी 84 दिनों के लिए. इसके अलावा इसमें भी कॉलिंग, SMS सब कुछ फ्री रहेगा. हालांकि यह ऑफर paytm के नए ग्राहकों के लिए है.
अगर आप जियो का ₹309 रुपए वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment