टी-20 क्रिकेट देखने वालों को बड़ी खुशखबरी जिओ की तरफ से यह सेवा बिल्कुल फ्री
नमस्कार दोस्तों अगर आप रिलायंस जिओ यूजर से है, और क्रिकेट देखने का शौक रखते हैं. तो यह खबर आपके लिए है. रिलायंस जिओ को अपने जिओ टीवी एप्प पर निदाहास ट्रॉफी T-20 क्रिकेट श्रंखला को भारत में दिखाने का अधिकार मिल गया है.
निदाहास ट्रॉफी कोलंबो में 6 मार्च 2018 से शुरू है. और 18 मार्च को खत्म होगा. इस दौरान भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका इन तीनो टीम के बीच T-20 मैच खेला जाएगा. जिओ की श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ हुई इस पार्टनरशिप के तहत भारत में जिओ टीवी के यूजर्स इस टी-20 मैच का आनंद ले सकते हैं. आप जियो टीवी पर लाइव मैच के साथ रिपीट टेलीकास्ट और हाईलाइट भी देख सकते हैं.
यह है मैच का शेडयूल :-
6 मार्च 2018- श्रीलंका vs इंडिया
8 मार्च 2018- बांग्लादेश vs इंडिया
10 मार्च 2018- श्रीलंका vs बांग्लादेश
12 मार्च 2018- श्रीलंका vs इंडिया
14 मार्च 2018- बांग्लादेश vs इंडिया
16 मार्च 2018- श्रीलंका vs बांग्लादेश
18 मार्च 2018- फाइनल
आपको यह न्यूज़ कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइएगा.
अगर यहन्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक कीजिए और शेयर कीजिए अपने दोस्तों के साथ. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment