Mwc 2018 HMD Nokia ने अपना सबसे पहला 4G फोन लॉन्च कर दिया कीमत जानकर खुश हो जायेंगे
नमस्कार दोस्तों स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 शुरू हो चुका है. MWC 2018 में एचएमडी ग्लोबल कंपनी Nokia ने इस इवेंट में अपना सबसे पहला 4जी फोन लॉन्च कर दिया है. हम आपको बताएंगे Nokia के सबसे पहले 4जी फोन की कीमत और उसके फीचर्स के बारे में.
Nokia 8110 सबसे पहला 4G फोन :- Nokia ने MWC 2018 में अपना पहला 4G फोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन नोकिया का पहला 4जी फोन है. Nokia 8110 में 4G सपोर्ट दिया गया है. फोन की कीमत है 99 यूरो. भारतीय रुपए की बात करते हैं तो यह करीब 7876 Rs. के आसपास पड़ेगा. Nokia 8110 एक स्लाइडर ओपनिंग वाला फीचर फोन है. इस फोन में आपको 2.4 इंच की QVGA एक कवर्ड डिस्प्ले दिया गया है.
इस फोन में आपको 512 एमबी की रैम दी गई है. और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन के अंदर ड्यूल कोर 1.1 GHz और क्वॉलकॉम 205 का चिपसेट लगाया गया है. नोकिआ 8110 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन की बैटरी 1500 MAH की है. और कंपनी यह दावा करती है इस फोन को एक बार चार्ज करने के पर इसे 9 दिनों तक बात किया जा सकता है.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए न्यूज़. पढ़ने के लिए धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment