Breaking

Friday, 9 February 2018

bsnl launched 4g service full details 2018 BSNL ने लॉन्च कर दिया 4G सर्विस सबसे सस्ता प्लान जानिए पूरी खबर

BSNL ने लॉन्च कर दिया 4G सर्विस सबसे सस्ता प्लान जानिए पूरी खबर


नमस्कार दोस्तों अगर आप BSNL यूजर है. तो आपके लिए है बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. BSNL ने अपनी 4G सेवा शुरू कर दी है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार BSNL की यह 4जी सेवा मौजूदा स्पेक्ट्रम पर आधारित है. इसके जरिए यूजर्स 3G इनेबल्ड सिम कार्ड्स में भी हाई स्पीड 4जी सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
BSNL ने अपनी 4G सेवा को केरल में लॉन्च किया है. केरल के कुछ ही क्षेत्र में इस सेवा को दिया जा रहा है. कंपनी जल्द ही इसे केरल के बाकी क्षेत्रों में भी शुरू करेगी की. इस साल के आखिर तक कंपनी अपनी 4जी सेवा को केरल के बाकी क्षेत्रों में लांच कर देगी. BSNL की 4जी प्लान की कुछ जानकारी भी लीक हुई है. कंपनी 67 रूपय का नया 4जी प्लान लॉन्च कर सकती है. अब देखना यह है कि बाकी जगहों पर 4G सेवा कब लागू होती है.
अगर न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए, और शेयर भी कीजिए. और कमेंट में बताइए BSNL के 4G के बारे में. ताजा खबर के लिए फॉलो कीजिए हमारे चैनल को. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News