नमस्कार दोस्तों एचएमडी ग्लोबल कंपनी Nokia ने नोकिया 3310 का नया 4G वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन एक बात साफ है कि इस फोन के अंदर आप जियो की सिम कार्ड चला सकते हैं.
Nokia का 3310 फीचर वाला फोन 4जी LTE और VOLTE है. नोकिया 3310 की 4जी वैरियंट में 2.4 इंच की डिस्प्ले है. इस फोन के अंदर 512 MB की RAM दी गई है. और 64 GB तक आप माइक्रो SD कार्ड के जरिए और इस फोन के अंदर 256 MB तक तुम्हारी दी गई है और आप इसे बढ़ा सकते हैं 64 जीबी तक माइक्रो SD कार्ड के जरिए. नोकिया 3310 की 4जी वाले फोन से आपको 12 घंटे तक का 4जी स्टैंडबाय सपोर्ट मिलेगा. Nokia का यह फीचर फोन ब्लूटूथ 4.0 और FM रेडियो को सपोर्ट करता है.
नए नोकिया 3310 की 4जी वेरिएंट में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नोकिया 3310 को फ्रेश ब्लू और डार्क ब्लू कलर में लांच किया गया है. NOKIA 3310 हैंडसेट का डायमेंशन 117*52.4*13.35 मिलीमीटर और इस फोन का वजन है 88 ग्राम. Nokia 3310 4जी वोल्टी के साथ ब्लूटूथ, माइक्रो USB, FM रेडियो, वाईफाई जैसी कनेक्टिविटी वाले फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन हॉटस्पॉट को भी सपोर्ट करता है. इस फोन में आपको सिंगल सिम कार्ड का ऑप्शन मिलेगा. नोकिया 3310 की 4जी वेरिएंट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं.
इंडिया में नोकिया 3310 का मुकाबला रिलायंस जियो की 4जी फोन से हो सकता है. Nokia का यह मॉडल 20 साल पुराना होने की वजह से बहुत ही पॉपुलर है. नोकिया 3310 के 4G की कीमत क्या होगी इस बात का सभी को इंतजार है. अगर नोकिया 3310 की 4जी कीमत जिओ और मिक्रॉमॅक्स फोन से कम होगी तो सभी को टक्कर दे सकता है.
उम्मीद करता हूं यह न्यूज़ आपको पसंद आई होगी. और ज्यादा लेटेस्ट अपडेट के लिए फॉलो कीजिए. येलो कलर का बटन दबाइए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment