Breaking

Tuesday 1 May 2018

हुवावे P20 vs Oneplus 5T में से तीन कैमरे वाला फोन है सबसे धांसू

हुवावे P20 vs Oneplus 5T में से तीन कैमरे वाला फोन है सबसे धांसू

नमस्कार दोस्तों हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन हुआवे P20 लॉन्च कर दिया है. और इसके साथ ही वनप्लस 5t बहुत पहले लॉन्च हो चुका है. आज मैं आपको बताऊंगा इन दोनों स्मार्टफोंस की कैमरे के बारे में. की कौन सा कैमरा बेस्ट होगा आइए शुरू करते हैं.
हुआवे P20 का कैमरा :- P20 Pro ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ आता है. इसमें रियल कैमरा 40 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर, 20 मेगापिक्सेल मोनोक्रोम सेंसर और 8 मेगापिक्सल का तेली फोटो लेंस दिया गया है. इसमें 5 गुना तक हाइब्रिड जूम किया जा सकता है. इसमें सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 9601fps पर स्लो मोशन वीडियो बना सकते हैं. सेंसर लो लाइट फोटोस में ISO 102400 तक ले सकता है.
OnePlus 5t :- स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है. आपको अपना फेस मॉडल फोन में सेव करना होगा. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का Sony सेंसर के साथ कैमरा लगा हुआ है.
आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए कि कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट कैमरा वाला साबित होगा. नीचे कमेंट बॉक्स में रिप्लाई कीजिए और हमें फॉलो कीजिए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News