Breaking

Friday 11 May 2018

कुछ ही समय में बढ़ेगी 4G की स्पीड और क्वालिटी इतनी ज्यादा जानकर यकीन नहीं होगा

कुछ ही समय में बढ़ेगी 4G की स्पीड और क्वालिटी इतनी ज्यादा जानकर यकीन नहीं होगा

नमस्कार दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है. तो आप जियो या Airtel का 4G SIM इस्तेमाल कर रहे होंगे. अगर इंटरनेट स्पीड ज्यादा हो तो मोबाइल चलाने का अलग ही आनंद आता है. लेकिन आपको कोई भी टेलीकॉम कंपनी 4जी की सही स्पीड नहीं दे रही है.
अगर आप को पहले से ज्यादा 4जी की स्पीड मिले तो आप क्या कहेंगे ? जी हां देश में जल्दी 4जी सेवाओं की स्पीड बढ़ने वाली है. कंपनियों को एक लाइन में स्पेक्ट्रम देने के लिए दूरसंचार विभाग ने कर दिया है इसमें स्पेक्ट्रम की स्पीड और क्वालिटी दोनों बढ़ेंगे. एयरटेल और रिलायंस के पास 2300 मेगा हॉट्स बैंड है.
हार्मोनइजेशन से कंपनियों को एक लाइन में स्पेक्ट्रम मिलेगा. एक लाइन में होने की वजह से स्पीड ज्यादा और क्वालिटी ज्यादा होगी. दोनों कंपनियां इसी स्पेक्ट्रम बैंड से 4G की सेवा दे रही है. जिओ के पास 600 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है. और Airtel के पास 570 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News