Breaking

Thursday, 5 April 2018

अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Nokia 8 सिरोको भारत में हुआ लॉन्च गजब के है फीचर्स

अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Nokia 8 सिरोको भारत में हुआ लॉन्च गजब के है फीचर्स

नमस्कार दोस्तों एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने भारत में Nokia के तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है इसमें Nokia 8 सिरोको स्मार्टफोन अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है. Nokia 8 सिरोको स्मार्टफोन को 20 अप्रैल के बाद सेल के अंदर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास फीचर्स के बारे में और इसकी कीमत के बारे में.
Nokia 8 सिरोको के स्पेसिफिकेशंस :- Nokia 8 में 5.5 इंच की poled 2k डिस्प्ले दिया गया है इसमें 12 प्लस 13 MB का रीयर कैमरा दिया गया है सेल्फी के लिए 5 mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की रैम 6 GB की है और इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है फोन में 3260 MAH की बैटरी दी गई है.
Nokia 8 की कीमत :-Nokia 8 भारत में 49,999 रुपए शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है.
क्या Nokia 8 सिरोको भारत में कमाल कर पाएगा ? आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News