इन 335 लोगों की गलती के कारण भारत के 5 लाख लोगों का डाटा हुआ था चोरी जानिए उस ऐप का नाम
नमस्कार दोस्तों Facebook ने भारत के 5.62 लाख यूजर्स की डाटा को लीक होने की बात मान ली है. डाटा लीक के मामले में अमेरिका के यूजर्स को सबसे ज्यादा झटका लगा है. Facebook के मुताबिक अमेरिका की 7.6 करोड़ लोगों का डाटा चोरी हुआ है. Facebook की इस मामले में भारत सातवें नंबर पर है.
भारत में 335 लोगों ने thisisyourdigitallife.globally ऐप डाउनलोड किया था. जिसके चलते भारत में 5.62 लाख लोगों का डाटा चोरी हो गया. लेकिन अब यह ऐप डिसेबल कर दिया है. और उम्मीद यह भी है की एनालिटिका ने भारतीयों का डाटा हासिल किया था.
जब कोई यूजर इस ऐप को इंस्टॉल करता है तो उसकी प्रोफाइल की जानकारी हासिल करने के लिए ऑथराइज्ड किया जाता है. और इस तरह से उनके दोस्तों तक की जानकारी हासिल कर लेता है. अगर आपने भी यह ऐप डाउनलोड किया है तो इसे डिलीट कर दीजिए.
अगर आप अपनी प्रोफाइल को और ज्यादा सुरक्षित करना चाहते हैं तो हमें फॉलो कीजिए और कमेंट बॉक्स में बताइए.
यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. ताजा खबरों के लिए दिए गए पीले रंग के फॉलो बटन को दबाइए और चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment