जियो ने पहले से सस्ता जियोफाई लॉन्च किया डिवाइस की स्पीड जानकर दंग रह जाएंगे आप
नमस्कार दोस्तों रिलायंस जियो ने भारत में अपना एक नया जियोफाई डिवाइस लॉन्च कर दिया है. जियो का यह नया डिवाइस जियोफाई 4G lte हॉटस्पॉट सपोर्ट करता है. इस मॉडल का नाम है jiofi jmr815. आप इसे एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसमें आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी.
नए जियोफाई डिवाइस की के फीचर्स :- नया वाला जियोफाई डिवाइस डिजाइन इन इंडिया टैग के साथ आता है. पुराने वाले जियोफाई का सेप अंडाकार था. नया वाला गोलाकार डिजाइन के साथ है. जियो के लॉन्च नए जियोफाई डिवाइस में बैटरी, WiFi सिग्नल के लिए नोटिफिकेशन लाइट, 4G एलटीई दिया गया है. इस डिवाइस से एक बार में 32 यूजर्स हाई स्पीड डाटा नेटवर्क के साथ कनेक्ट हो सकते हैं. इसमें एक USB से और 31 लोग वाईफाई से कनेक्ट हो सकते हैं .जियोफाई 4G डिवाइस के साथ वॉइस कॉलर, HD वीडियो कॉल्स कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें ALT3800 प्रोसेसर दिया गया है.
नए जियोफाई डिवाइस में कार्ड स्लॉट दिया गया है. जिससे कि स्टोरेज को 64 GB तक बढ़ा सकते हैं. डिवाइस में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जबकि पुराने वाले दूसरे जियोफाई डिवाइस में 2300 MAH की बैटरी दी गई थी. फिलहाल वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है.
जियोफाई डिवाइस की स्पीड :- नए जियोफाई हॉटस्पॉट डिवाइस की डाउनलोडस्पीड 150 एमबीपीएस है, और इसकी अपलोड स्पीड 50 एमबीपीएस तक है.
अगर आप भी नया वाला जियोफाई डिवाइस खरीदना चाहते हैं सस्ते में तो हमें कमेंट बॉक्स में जल्दी बताइए. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में बताइए जरूर.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो हमारे चैनल में दिए गए पीले कलर के फॉलो बटन को दबाइए. न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक जरूर कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर कीजिए. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment