Breaking

Sunday, 4 March 2018

आखिर जिओ क्यों दे रहा है 10 GB फ्री डाटा जानिए अंदर की बात

नमस्कार दोस्तों जियो अपने सभी ग्राहकों को 10 GB एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है. लेकिन क्यों, क्या कारण है की रिलायंस जिओ सभी को फ्री में 10 gb डाटा दे रहा है. अभी मैं आपको बताने वाला हूं.
क्या कारण है :- रिलायंस जिओ अपनी कामयाबी की खुशी अपने ग्राहकों के साथ बांटना चाहती है. इसको लेकर जियो ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल मुकेश अंबानी की कंपनी की जिओ टीवी को 2018 का प्रतिष्ठित ग्लोबल मोबाइल GLOMO अवार्ड मिला है. अवार्ड मिलने के बाद जियो अपने ग्राहकों को 10 gb फ्री daata दे रही है. जिओ कंपनी नोटिफिकेशन के जरिए सबको मैसेज किया है. और जिओ टीवी GLOMO अवार्ड के बारे में भी बताया है. और इसी जीत को साझा करते हुए जियो सभी को 10 gb डाटा बैलेंस दिया है.
यह न्यूज़ आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइए. अगर यह न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक कीजिए. और शेयर कीजिए अपने दोस्तों के साथ. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News