नमस्कार दोस्तों अगर आप रेडमी नोट 5 प्रो या फिर शाओमी Mi A1 खरीदने जा रहे हैं. खरीदने से पहले यह जान लीजिए कि इन दोनों फोंस में से बेस्ट फीचर वाला फोन कौन सा है. आज मैं आपको इन दोनों फोंस को कंपेयर करके बताऊंगा, कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट होगा.
1. Redmi Note 5 Pro Vs Xiaomi Mi A1 प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम :- रेडमी नोट 5 प्रो में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है. और ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के MIUI 9 पर बेस्ट एंड्रॉयड नॉगट 7.1 है. शाओमी Mi A1 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. और इसमें Android one ऑपरेटिंग सिस्टम है. और जल्दी ही एंड्रॉयड ओरियो का भी अपडेट मिल जाएगा.
2. Redmi Note 5 Pro Vs Xiaomi Mi A1 डिस्प्ले :- रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है. जिसका रिजोल्यूशन 1080 * 2160 पिक्सेल है. एक्सपेक्ट रेशियो 18:9 है. शाओमी Mi A1 मैं 5 इंच की LTPS IPS LCD डिस्प्ले है. इसका रिजोल्यूशन 1080 *1920 है. इसका एक्सपेक्ट रेशियो 16:9 है.
3. Redmi Note 5 Pro Vs Xiaomi Mi A1 कैमरा :- रेडमी नोट 5 प्रो में आपको 12 MP+5 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. और वही इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. दोनों कैमरे के साथ आपको LED फ्लैश लाइट मिलती है. वही Mi A1 में 12 MP+12 MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. लेकिन फ्रंट कैमरे के साथ फ्लैश लाइट नहीं है. कैमरे के मामले में Redmi नोट 5 प्रो बेस्ट है.
4. Redmi Note 5 Pro Vs Xiaomi Mi A1 सिक्योरिटी और बैटरी :- दोनों फोन के अंदर आपको फेस अनलॉक का फीचर मिलता है. और साथ में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. Redmi नोट 5 प्रो मैं आपको 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है. जबकि Mi A1 में आपको 3080 एमएएच की बैटरी मिलती है.
5. Redmi Note 5 Pro Vs Xiaomi Mi A1 कीमत :- रेडमी नोट 5 प्रो कि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है ₹13999 रुपए. जबकि 6 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है 16,999 रुपए. वहीं अगर हम Mi A1 की बात करते हैं तो इसमें आपको 4GB की रैम और 64जीबी की स्टोरेज मिलती है. इसकी कीमत है ₹13999 रुपए.
तो अगर आप इन दोनों फोन में से रेडमी नोट 5 खरीदना चाहते हैं. तो आपको और रेडमी नोट 5 का 4जीबी रैम वैरियंट वाला फोन खरीदना चाहिए. 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट में अगर 128 जीबी स्टोरेज होता तो यह फोन आपके लिए बेस्ट होता.
और ज्यादा जानकारी के Redmi 5 pro Vs Mi A1 वीडियो को जरूर देखिए :-
उम्मीद करता हूं यह न्यूज़ आपको पसंद आई होगी लाइक कीजिए और शेयर कीजिए और कमेंट में बताइए आपको कौन सा फोन अच्छा लगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद
No comments:
Post a Comment