Mwc 2018 नोकिआ का सबसे खास फोन Nokia 8 Sirocco लॉन्च धूल और पानी का नहीं होगा असर
नमस्कार दोस्तों एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में 5 नए स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं. इनमें से Nokia 8 Sirocco सबसे प्रमुख है. और कंपनी का यह दावा है इस फोन पर धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा. यह फोन 2017 में लांच हुए नोकिया 8 फ्लैगशिप का एक अपग्रेडेड वर्जन है. इस फोन की बॉडी स्टील की बनी है. हम आपको बताएंगे Nokia 8 Sirocco फोन की कीमत और उसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
Nokia 8 Sirocco फीचर्स :- इस फोन में 5.5 इंच की QHD डिस्प्ले है डिस्प्ले पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन लगा है. इस फोन के अंदर आपको 12+13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है. नोकिआ 8 Sirocco में 6 GB की रैम दी गई है. और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, NFP, माइक्रो यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है. इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है. Nokia 8 Sirocco स्मार्ट फोन की कीमत 749 यूरो के आस-पास है. यानी कि भारतीय रुपए में यह लगभग ₹60,000 में मिलेगा.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. और कमेंट में बताइए कि आपको यह फोन कैसा लगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !
No comments:
Post a Comment