Jiophone new offer जिओ ने किया प्लान में बदलाव जानिए पूरी खबर
नमस्कार दोस्तों रिलायंस जियो ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लांस लॉन्च किए हैं. यह दो प्लांस ₹49 वाला और दूसरा 153 रुपए वाला है. जिसमें हाई स्पीड डाटा दिया जाए रहा है. लेकिन यहां पर जियो ने इन दोनों प्लान में कुछ चेंजेस किए हैं.
जिओ के ₹49 वाले प्रीपेड प्लांस में आपको 1 GB हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा. और इसकी वैलिडिटी रहेगी 28 दिनों के लिए. और इस प्लान के अंदर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग नेशनल रोमिंग फ्री मिलेगा. और साथ ही आपको 50 SMS भी फ्री मिलेगा. 1GB की लिमिट खत्म हो जाने के बाद आपका इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलेगा लेकिन उसकी जो स्पीड है वह कम कर दी जाएगी. स्पीड होगी 64 केबीपीएस की.
जियो का 153 रुपये वाला प्लान जिसमें कुछ चेंज हुआ है. इसमें पहले आपको 1 GB डाटा मिलता था. अब जियो आपको रोजाना 1.5 GB डाटा देगा पूरे 28 दिनों के लिए. इसमें यूजर्स को कुल 42 GB डाटा मिलेगा. और इस प्लान के अंदर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग रोमिंग नेशनल और SMS भी फ्री मिलेगा. और इसके साथ ही जियो का एप्स सब्सक्रिप्शन भी फ्री है. रोजाना की लिमिट खत्म खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड कम कर दी जाएगी. उसके बाद आपको 64 केबीपीएस की स्पीड मिलेगी.
दोस्तों न्यूज़ पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. और लेटेस्ट अपडेट के लिए जरूर फॉलो कीजिए. धन्यवाद
No comments:
Post a Comment