Breaking

Wednesday 28 February 2018

लावा ने लॉन्च किया भारत का सबसे पहला Android go स्मार्टफोन जानिए खास फीचर्स कीमत

लावा ने लॉन्च किया भारत का सबसे पहला Android go स्मार्टफोन जानिए खास फीचर्स कीमत



नमस्कार दोस्तों Lava कंपनी ने भारत का सबसे पहला Android गो स्मार्टफोंस लांच कर दिया है. लावा जेड 50 एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करता है. यह एंड्रॉयड ओरियो का लाइट वर्जन है. यह रेगुलर ऐप की जगह Google एप्स का लाइट वर्जन यूज़ करता है. लाइट वर्जन वाली एप्स जल्दी लोड होती है, और Data भी कम लगता है, और तो और स्पेस भी कम ही लगता है. Lava की स्मार्टफोंस में असिस्टेंट गो, मैप गो, Gmail गो, को YouTube गो जैसे लाइट एप्स पहले से इंस्टॉल हो कर आएंगे.
Lava Z50 स्पेसिफिकेशन :- Lava का यह फोन 4.5 इंच का है. इस फोन में 1 GB की रैम दी गई है और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. लावा जेड 50 में मीडियाटेक का MT6737M प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी कीमत के बारे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह लगभग ₹3300 के आसपास आएगा.

अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में बताइए. और लाइक कीजिए, शेयर कीजिए. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News