Breaking

Sunday, 18 February 2018

Best smartphone in this month 2018 इस महीने के 5 शानदार स्मार्टफोंस खुबिया जान कर आप चौक जायेंगे

इस महीने के 5 शानदार स्मार्टफोंस खुबिया जान कर आप चौक जायेंगे




नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे 2018 की इस महीने में लांच होने वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में. यहां पर हम टॉप 5 स्मार्टफोंस के बारे में बात करेंगे.
1.Nokia 6 :- एचएमडी ग्लोबल कंपनी Nokia ने Nokia 6 का हाई रेंज वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस फोन के अंदर आपको 4 GB की रैम मिल जाती है. इसके साथ ही इंटरनल स्टोरेज में आपको 64 GB मिलेगा. Nokia 6 के साथ ही कंपनी ने नोकिया 5 और नोकिया 3 को पहले ही लॉन्च कर दिया था.
2.Honor 7x :- फोन इसी महीने लॉन्च हुआ है. इसकी डिस्प्ले 5.93 इंच की है. इस डिवाइस का एक्सपेक्ट रेश्यो 18:9 है. फोन में 4 GB की रैम और 32GB की स्टोरेज है, जिसे आप एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है. फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

3.Redmi note 5 pro :- रेडमी नोट 5 प्रो में 5.9 इंच की एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस का एक्सपेक्ट रेश्यो 18:9 है. इसमें आपको स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है. यह फोन दो वेरिएंट में है. एक 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज. इस फोन में आपको 12 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिलेगा. और फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का मिलेगा.
4.Redmi note 5 :- रेडमी नोट 5 में आपको 5.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है. इसका एक्सपेक्ट रेश्यो 18:9 है. डिस्प्ले पर 2.5 कवर्ड क्लास का प्रोटेक्शन है. इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है. इस फोन में 5 और 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है. और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. यह फोन आपको 4जीबी रैम के साथ मिल जाएगा.
5.Samsung Galaxy On 7 Prime :- गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में आपको 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी. इस फोन का एक्सपेक्ट रेस्क्यू 16:9 है. यह फोन आपको दो वेरिएंट में मिलेगा. 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज.
उम्मीद करता हूं यह न्यूज़ आपको पसंद आई होगी. लाइक कीजिए और शेयर कीजिए और कमेंट में बताइए आपको कौन सा फोन अच्छा लगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !

No comments:

Post a Comment

Search News