Breaking

Sunday 25 February 2018

कैमरा का बाप सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और एस 9 प्लस हुआ लॉन्च जानिए इसकी खासियत

कैमरा का बाप सैमसंग गैलेक्सी एस 9 और एस 9 प्लस हुआ लॉन्च जानिए इसकी खासियत
नमस्कार दोस्तों मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में Samsung के दो नए स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी एस9 और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस को लॉन्च किया गया है. इन स्मार्टफोंस में सबसे बड़ी खूबी है इसके कैमरे की. यह स्मार्टफोंस 16 मार्च बाजार में बिकना शुरू हो जाएगा. इन स्मार्टफोंस को कोरल ब्लू, टाइटेनियम ग्रे कलर, मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हम बात करेंगे इन दोनों स्मार्टफोंस के फीचर्स के बारे में.
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस के स्पेसिफिकेशंस :- Samsung Galaxy 9 में 5.8 इंच कि QHD+ कवर्ड सुपर एमोलेड 18:5:9 डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में आपको 4 GB की रैम दी गई है. और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है. Samsung Galaxy S9 प्लस में 6.2 इंच की सुपर कवर्ड एमोलेड 18:5:9 डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में आपको 6 जीबी रेम दी गई है. बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन में ग्राहकों को 64 GB, 128 GB और 256 जीबी के तीन अलग-अलग स्टोरेज वाले ऑप्शन दिए गए हैं. इंटरनल मेमोरी को आप एसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफोंस ओरियो 8 पर चलेंगे.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें गीगाबाइट LTE, ड्यूल बैंड वाईफाई 802.11ac, यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है, इस फोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसमें ऑटोफोकस दिया गया है. रीयर कैमरा 12 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस के साथ आता है. दोनों कैमरे में अलग-अलग वाइड एंगल लेंस है.
अगर यह न्यूज़ आपको पसंद आई हो तो इसे लाइक कीजिए और शेयर कीजिए. लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिए. न्यूज़ पढ़ने के लिए धन्यवाद !


No comments:

Post a Comment

Search News